GA4-314340326 राहे में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 8 गाड़ियां जब्त

राहे में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 8 गाड़ियां जब्त

* सिल्ली विधायक अमित महतो के निर्देश पर बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी 
* गुरुवार की रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक  खुद बालू घाट पर खड़ा रहकर निर्देश देते रहे विधायक 

बालू लदे हाइवा चालक से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।
Anup Mahto / Silli (Ranchi): सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के राहे थाना अंतर्गत ईचाहातु बासाहातु बालू घाट मे विधायक अमित महतो के निर्देश पर बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में राहे पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विधायक को सूचना मिली थी कि राहे थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर विधायक जब राहे से पातराहातु की ओर जा रहे थे उसी वक्त अवैध रूप से बालू ले जा रहा हाईवा दिखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डीएमओ को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 5 ट्रैक्टर, एक हाईवा, एक जेसीबी, एक टर्बो ट्रक और महिंद्रा XUV 300 वाहन को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान सिल्ली विधायक अमित महतो खुद गुरुवार की रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक बालूघाट पर डटे रहे। उनके साथ भारी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता भी मौजूद थे।विधायक ने कहा कि बालू माफिया के खिलाफ  लगातार कार्रवाई होगी। 

विधायक अमित महतो ने क्या कहा...


बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने क्या कहा...




Big action against sand mafia in Rahe, 8 vehicles seized



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने