 |
घटनास्थल पर जुटे आसपास के लोग। |
Silli (Ranchi): झालदा थाना अंतर्गत तुलीन में शुक्रवार को बकाया पैसा मांगने पर तेजधार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक का मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि तुलीन ओपी के पास व्यवसायी उदय साहू का पुत्र राज साहू अपना बकाया पैसा मांगने तुलीन घासी टोला निवासी गिरिधारी महतो के घर गया हुआ था। वहां किसी बात पर तु-तू मैं-मैं हुआ और गुस्से में आकर गिरिधारी ने राज पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल राज को सिंगपुर नर्सिंग होम पहुंचाया है, जहां उसका इलाच चल रहा है।
आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जानकारी मिलने पर तुलीन ओपी पुलिस ने गिरिधारी महतो और उसके पुत्र व भाई पिंटू महतो के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता राजू महतो अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक से बात की।
A young man was injured in Tulin for demanding his dues
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.