GA4-314340326 मनातू ब्लू पौंड में डूबने से युवक की मौत

मनातू ब्लू पौंड में डूबने से युवक की मौत

फोटो : शव को तलाशते एनडीआरएफ टीम के सदस्य। (KANKE NEWS)। थाना क्षेत्र के सेंट्रल यूनिवर्सिटी मनातू स्थित ब्लू पौंड में डूबने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशन ठाकुर उर्फ राजू (20 वर्ष) पिता प्रकाश ठाकुर निवासी देवी मंडप रोड पिस्का मोड़ के रूप में हुआ है। रोशन अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपराह्न लगभग एक बजे मनातू ब्लू पौंड स्कूटी से पहुंचा था। वहां कुछ साथियों ने शराब की पार्टी भी की थी। इसके बाद उन्होंने ऊपर ऊंचाई से ही एक- एक कर छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद रोशन पानी के सतह पर ही नहीं आया। वह गहरे पानी के भीतर ही कहीं फंस गया। इसके बाद बाहर निकल कर साथियों ने फोन कर पुलिस को उसके डूबने की सूचना दी। पुलिस ने उसके बॉडी को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। लेकिन देर शाम तक उसके शव को निकालने में सफलता नहीं मिल पाई थी। रोशन प्लस टू करने के बाद बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा था। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। बताते चलें चट्टान की खुदाई के कारण मनातू ब्लू पौंड बना है। इसमें जहां - तहां नुकीले चट्टान भी हैं। लेकिन इसके पानी के नीले रंग को देख कर युवा आकर्षित हो मौज मस्ती के लिए बिना इसकी गहराई और संरचना के बारे में जानकारी प्राप्त किए ही ऊपर से छलांग लगा देते हैं। अभी तक लगभग दर्जन भर लोगों की मौत इस पौंड में डूबने के कारण हो चुकी है। जिला प्रशासन भी इस पर चुप्पी साधे बैठा है। कई घटनाएं होने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से अभी तक खतरे की चेतावनी का कोई संकेतक भी नहीं लगाया गया है। इस कारण यहां निरंतर घटनाएं हो रही हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने