 |
रैयती भूमि पर टावर निर्माण का विरोध करते ग्रामीण |
angara(ranchi) गेतलसूद डैम में निर्माणाधीन सोलर पावर प्लांट के लिए ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावर निर्माण कार्य को हेसातू के रैयतों ने बंद करा दिया। हेसातू के ग्रामीणों का आरोप है कि टॉवर निर्माण आबादी वाले क्षेत्र में किया जा रहा है। बगैर रैयत के सहमति के ही जबरन काम कराया जा रहा है। ग्रामीण शिवनारायण मुंडा, सुजीत कुमार, कमलेश पाहन आदि के नेतृत्व में काम बंद कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास में काफी मात्रा में सरकारी जमीन परती पड़ी है। लेकिन सरकारी भूखंड में निर्माण कार्य नही कराकर रैयती भूमि में कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुनः सर्वे कराने की बात कही है। ग्रामीणों और रैयतों का कहना है कंपनी रैयतों से बिना स्वीकृति लिए मनमानी तरीके से टावर निर्माण हेतु गड्ढा खोद रही है। ग्रामीण कमलेश पाहन ने कहा कि जमीन मालिकों से एनओसी लिए बगैर कंपनी काम कर रही है। वन समिती के सचिव शिव नारायण कंपनी रैयतों की अनदेखी करना बंद करे। सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि रैयतों के साथ अन्याय न हो, और विकास का कार्य बाधित भी नहीं होना चाहिए। इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कंपनी के रवैए से अवगत कराया जाएगा। विरोध करने वालों में रैयत छतवा मुंडा, पलटू मुंडा, मेंहदी मुंडा, पलटन मुंडा, नारायण मुंडा, बनू मुंडा, लालकेश्वर मुंडा, गानो मुंडा, कौशल मुंडा, गणेश मुंडा आदि शामिल है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.