angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में सोमवार को विद्यालय स्तरीय बाल संसद का गठन हुआ। चयन प्रक्रिया में विद्यालय के चारों सदनों—सतलुज, गंगा, यमुना व गोदावरी के प्रतिनिधि शामिल हुए। चुनाव प्रक्रिया प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो की देखरेख में हुआ। प्राचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि बाल संसद के गठन का उददेश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व की भावना तथा अनुशासन का विकास करना है। बाल संसद के गठन से शिक्षक व छात्रों के बीच एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनता है। बाल संसद चुने गये प्रतिनिधि में हेड ब्वाय-सूचित कुमार, हेड गर्ल-प्रीति भोगता, डिसिप्लीन इंचार्ज-शिवम कुमार, शिवानी मुंडा, सतलुज हाउस कैप्टन-अंशु प्रिया, वाइस कैप्टन-श्रेयांश कुमार, गंगा हाउस कैप्टन-नुपूर कुमारी, वाइस कैप्टन-विनोद बेदिया, यमुना हाउस कैप्टन-अंजली लकड़ा, वाइस कैप्टन-इंद्रदेव कुमार, गोदावरी हाउस कैप्टन-टीना कुमारी, वाइस कैप्टन-रितेश कुमार महतो चुने गए। शिक्षक सुमंत कुमार व स्नेहा शालिनी ने सभी चयनित प्रतिनिधियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.