GA4-314340326 रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत, परिजनों का आरोप-15 घंटे तक ली जा रही थी ड्यूटी

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत, परिजनों का आरोप-15 घंटे तक ली जा रही थी ड्यूटी

घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करते पुलिस पदाधिकारी।

Deoghar : जसीडीह रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन  इंजीनियर अनिल कुमार की ड्यूटी में कार्य करने के दौरान तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई इस बाबत इंजीनियर को पत्नी ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उनके पति अनिल कुमार कल रात विशेष अभियान के तहत ड्यूटी पर निकले थे ड्यूटी के दौरान अनिल कुमार शट डाउन लेने के स्टेशन मास्टर के कमरे में गए वहां से निकले के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से बेहोश होकर गए जिसके बाद अन्य स्टाफ के द्वारा आनन फानन में कुंडा के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव को टी आर डी कार्यालय लाया गया जहां से शव को लेकर घर के निकल गए वही इस मामले में मृतक इंजीनियर के पुत्र अनिकेत ने सिस्टम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिता की मौत को हत्या बताया है उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी के द्वारा हमेशा दबाव दिया जाता था हर दिन 15 घंटे से ज्यादा काम कराया जाता था जिस वजह से उनके पिता मौत हुए हैं, इधर मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के पुत्र अनिकेत कुमार ने अपने पिता की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया है और मामले की जांच की मांग की है।





Senior section engineer of railway dies, family alleges he was made to work for 15 hours


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने