GA4-314340326 एनयूएसआरएल में द्वितीय केएन प्रसाद मेमोरियल खेल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

एनयूएसआरएल में द्वितीय केएन प्रसाद मेमोरियल खेल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

फोटो: एनयूएसआरएल में द्वितीय केएन प्रसाद मेमोरियल खेल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य। (KANKE NEWS)। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में द्वितीय केएन प्रसाद मेमोरियल खेल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति दीपक रौशन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं के लिए नव-निर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का लोकार्पण भी किया। यह टूर्नामेंट माननीय न्यायमूर्ति दीपक रौशन के दिवंगत पिता स्वर्गीय केएन प्रसाद की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। स्वर्गीय केएन प्रसाद का कानून, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काफी उल्लेखनीय योगदान रहता था। यह आयोजन उनको श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अशोक आर. पाटिल, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. जिसु केतन पटनायक सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। यह टूर्नामेंट 9 मई से 16 मई तक चलेगा। इसमें झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, वाईबीएन विश्वविद्यालय, बीआईटी मेसरा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, छोटानागपुर लॉ कॉलेज सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर एनयूएसआरएल के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबला हुआ, जिसमें गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों को आठ विकेट से पराजित किया। वहीं रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने राय यूनिवर्सिटी के विरुद्ध खेले गए मैच में जीत दर्ज की। इसके आयोजन में डॉ. अविनाश कुमार और खेल शिक्षक पायल तिर्की की अहम भूमिका है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने