angara(ranchi) राजाडेरा के टंगटंगटोली में पिछले दो साल से खराब ट्रांसफार्मर का मरम्मत कराया गया। इस ट्रांसफार्मर का उपयोग आसपास के कई टोलों के उपभोक्ता करते है। ट्रांसफार्मर में तेल की मात्रा कम होने के कारण लगातार लोड शेडिंग की स्थिति बनी रहती थी। कई बार इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने गुहार लगाया। बाद में टंगटंग टोली की समाजसेवी सोनाली मजूमदार ने अपने खर्च पर खराब ट्रांसफार्मर में तेल डाला व ट्रांसफार्मर का मरम्मत कराया। इस काम में लाइनमैन दुर्गा महतो व चौकीदार सुनील ने मदद किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.