GA4-314340326 देवघर के समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े बने झारखंड लॉन बॉल संघ के उपाध्यक्ष

देवघर के समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े बने झारखंड लॉन बॉल संघ के उपाध्यक्ष

सुनील खवाड़े का स्वागत करते लोग।
Deoghar : देवघर के जाने-माने समाजसेवी और कई खेल संघों से जुड़े डॉ. सुनील खवाड़े को झारखंड लॉन बॉल संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। संघ के महासचिव मधुकांत पाठक के अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में सभी जिले के अध्यक्ष, सचिव, राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें लॉन बॉल से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि सभी जिलों से कम से कम 10 खिलाड़ियों 5 महिला एवं पुरुष 5 का रजिस्ट्रेशन करना  अनिवार्य  है। कोच और आॅफिशियल के लिए सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस दौरान  झारखंड लॉन बॉल संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को उपाध्यक्ष पद का प्रस्ताव दिया जिसे सर्व सम्मति से सभी ने स्वीकार किया। संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने झारखंड बॉल्स प्रीमियर लीग कराने पर भी विचार किया, जिसमें संभावित 6 टीम के खेलने की संभावना है। इसमें आसाम, बंगाल, देवघर, रांची, बोकारो और एक अन्य  टीम के भाग लेने की संभावना है। जून के अंतिम सप्ताह में होने की आयोजन की संभावना है। उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद डॉ. सुनील खवाड़े ने महासचिव मधुकांत पाठक एवं सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव का  आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जहां खेल, वहां सुनील खवाड़े है और जो  जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाएंगे। वहीं उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने पर देवघर जिला लॉन बॉल संघ के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर डॉ. सुनील खवाड़े बधाई दी।




Devghar's social worker Dr. Sunil Khavade became the vice president of Jharkhand Lawn Ball Association


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने