 |
प्रकाश केसरी को सम्मानित करते लोग। |
Deoghar : बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा की ओर से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर देवघर के प्रकाश केसरी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन केसरवानी आश्रम के सभागार में किया गया। गत दिनों राष्ट्रपति ने सामाजिक कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रकाश केशरी को सम्मानित किया था। बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के सदस्य और केसरवानी गरीबनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने प्रकाश केसरी के सम्मान को समाज के लिए गर्व बताया।कहा कि प्रकाश केसरी समाज की उन्नति के लिए हमेशा कार्य करते रहते है। उनकी उम्र हो गई है पर उनका जोश बहुत ऊपर रहता है। उनका सम्मान में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा, केसरवानी गरीबनाथ सेवा समिति की पूरी कमेटी ने उनका सम्मान अंग वस्त्र बुके माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक केसरी, रितेश केशरी, अरुण केशरी, विजय केशरी, संजय केशरी, विक्रम केशरी, अजीत केशरी, लोकनाथ केशरी, अनिल केशरी, राजकुमार केशरी, आतिश केशरी, सुभाष केशरी, मुकेश केशरी, बासुकी केशरी, नित्यानंद केशरी, अनूप केशरी, सोनू केशरी. गौरव केशरी मौजूद थे।
Prakash Kesari was honored by Kesarwani society
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.