GA4-314340326 पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

देवघर पुलिस और रेड क्रॉस सोसाइटी का संयुक्त रक्तदान शिविर

रक्तदान करते पुलिस कर्मी।

Deoghar : रेडक्रॉस सोसाइटी और देवघर पुलिस के संयुक्त प्रयास से शनिवार को शहर के एक निजी होटल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान में जिले के 12 थानों की पुलिस ने सक्रिय भागीदारी निभाई और "सेवा परमो धर्म" की भावना को साकार करते हुए उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल ने जानकारी दी कि तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर का कुल लक्ष्य 300 यूनिट रक्त संग्रह करने का है। पहले दिन के लिए 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देखने को मिला। इस अभियान की अगली कड़ियों में 8 मई को सारठ और 11 मई को मधुपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है, ताकि किसी की जान रक्त की कमी के कारण न जाए।देवघर पुलिस द्वारा जनसेवा के इस कार्य में दिखाई गई तत्परता और समर्पण की सर्वत्र सराहना हो रही है। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया की सोशल पुलिसिंग के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर यह रक्तदान सिविल आयोजित किया गया है इसमें जिले के सारे पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य स्थानों में भी ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एसपी ने जिलावासियों से भी अपील की है कि रक्त दान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं। एक बूंद रक्त किसी का जीवन बचा सकता है।




Policemen donated blood in large numbers

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم