GA4-314340326 करनीबाद पेट्रोल पंप से यात्री बसों का परिचालन, डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने भेजा नोटिस

करनीबाद पेट्रोल पंप से यात्री बसों का परिचालन, डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने भेजा नोटिस

 पूछा- घनी आबादी में कैसे बना पंप, 48 घंटे के भीतर जवाब दे

निर्देश देत उपायुक्त विशाल सागर।
Deoghar :  42 करोड़ की लागत से बाघमारा आईएसबीटी के निर्माण और चालू होने के बाद भी बस संचालक जहां-तहां से यात्रियों को उठा रहे हैं, जिससे जाम की समस्या बनी हुई है। सारवां रोड स्थित करनीबाद के भारत पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 10-15 यात्री बसों का परिचालन हो रहा है। पंप को बस संचालकों ने अस्थाई स्टैंड बना लिया है। इस पर डीसी विशाल सागर ने संज्ञान लिया है और एसडीओ को अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिसके बाद एसडीओ रवि कुमार ने पंप संचालक को नोटिस जारी किया है। एसडीओ ने कहा है कि पेट्रोल पंप से लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है, जबकि पेट्रोल पंप से सटे निर्मित रेसिडेन्सी कैम्पस, जिसमें हजारों की संख्या में एक जगह आमजन का स्थायी आवासन है। ऐसी स्थिति में आवासीय इलाके में पेट्रोल, डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण एवं विक्रय की अनुज्ञप्ति या पम्प के अधिस्थापन के सुसंगत अधिनियम /नियमावली में निहित प्रावधानों एक्सप्लोसिव एक्ट का उल्लंघन कर आमजन के जानमाल की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध हैं। ऐसे में नोटिस प्राप्ति के 48 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं पेट्रोल पम्प का अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा करते हुए कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि देवघर में बसों का शहरी क्षेत्र से बाहर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित आईएसबीटी पड़ाव स्थल जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है एवं वहीं से सभी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा अस्थायी बस पड़ाव संचालन करने वाले या नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Passenger buses operating from Asian Karnibad Pump, SDO sent notice on the instructions of DC


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم