फोटो:विधायक प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र देते विधायक सुरेश कुमार बैठा।
(KANKE NEWS)। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र निवासी वरीय कार्यकर्ताओं अजीज अंसारी और अपर्णा बाड़ा को अपना प्रतिनिधि बनाया है। सुकुरहुटू निवासी अजीज अंसारी को पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग तथा सुन्दर नगर निवासी अर्पणा बड़ा को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक सुरेश बैठा ने उनके प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि ये दोनों सरकारी और जनहित से जुड़े कार्यों को पूरी जिम्मेदारीपूर्वक निभाएंगे तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी ढंग से करवाएंगे। उनको विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर कार्यालय प्रभारी गौरी शंकर महतो, समनूर मंसूरी, शमीम बढ़यार, सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, तनवीर आलम,अशोक महतो, जिलानी अहमद, शमशाद अंसारी आदि ने बधाई दी है।
कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अजीज अंसारी व अपर्णा बाड़ा को बनाया प्रतिनिधि
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.