GA4-314340326 कांके बनहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपी को भेजा गया जेल

कांके बनहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपी को भेजा गया जेल

(KANKE NEWS,RANCHI)। थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा कांके पुलिस ने कर लिया है। डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक तथा अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर राज कुमार तिग्गा द्वारा की गई पूछताछ में महेश उरांव (36 वर्ष) पिता डहरु उरांव निवासी ग्राम मुरूम, थाना कांके ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। बताते चलें बनहरा गांव में सीआरपीएफ के डीआईजी अनिल मिंज के निर्माणाधीन मकान में मंगलवार की सुबह एक मजदूर गंदूरा उरांव (42 वर्ष) पिता दसरू उरांव का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने बताया कि महेश उरांव और गंदूरा उरांव दोनों लगभग दो साल से साथ - साथ निर्माण कार्य में लगे थे। सोमवार की देर रात दोनों गांव के किसी पार्टी में गए थे। वहां शराब भी पिया था। देर रात गंदूरा भी महेश के पास सोने आ गया। पूर्व के किसी विवाद को लेकर उसने देर रात प्लास्टिक की रस्सी से गंदूरा का गला दबा कर हत्या कर दिया। उसको आत्महत्या दिखाने के लिए टेबल के पास शव को घसीट कर पहुंचा दिया था। पुलिस ने उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर उसको बुधवार को जेल भेज दिया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم