GA4-314340326 इंस्पेक्टर प्रकाश रजक बने कांके थाना प्रभारी

इंस्पेक्टर प्रकाश रजक बने कांके थाना प्रभारी

फोटो: कांके थाना के नए इंस्पेक्टर प्रकाश रजक। (KANKE NEWS)। इंस्पेक्टर प्रकाश रजक को कांके थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वे 2012 बैच के हैं। फिलहाल वे तमाड़ अंचल के इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने रविवार को पदभार संभाल लिया। उनको इंस्पेक्टर सुशील कुमार की जगह प्रभारी बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर सुशील कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसी वर्ष चार फरवरी को ही सुशील कुमार को इंस्पेक्टर केके साहू की जगह थाना प्रभारी बनाया गया था। लेकिन सुशील कुमार की कार्यशैली और व्यवहार की लगातार शिकायत वरीय अधिकारियों को मिल रही थी। क्षेत्र के लोग सीधे उनसे संपर्क नहीं साध पाते थे, क्योंकि वे अपने पास न तो सरकारी मोबाइल रखते थे और न ही थाना में उनसे मिलने की कोई समय सीमा ही निर्धारित थी। साथ ही उनके अजीबोगरीब व्यवहार से आमजन से लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग काफी असहज महसूस कर रहे थे। नए थाना प्रभारी प्रकाश रजक कांके थाना के समीप हुए वरीय भाजपा नेता सह समाजसेवी अनिल टाइगर हत्याकांड के लिए बनाए गए एसआईटी टीम में भी शामिल थे, जिसने मामले का त्वरित उद्भेदन किया था। इंस्पेक्टर प्रकाश रजक का सब इंस्पेक्टर बम शंकर यादव, राजकुमार तिग्गा, कफील अहमद, प्रवीण रजक, रौशन कुमार, टिंकू रजक सहित अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم