GA4-314340326 Deoghar : ई-रिक्शा का रूट लाइन निर्धारित करने की मांग

Deoghar : ई-रिक्शा का रूट लाइन निर्धारित करने की मांग

अक्षय कुमार 
Deoghar : संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने देवघर जिला प्रशासन से ई-रिक्शा के नियमन, ई रिक्शा की संख्या सीमित करने एवं ई-रिक्शा का रूट लाइन निर्धारित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आॅटो रिक्शा, टैक्सी एवं कैब के लिए नियम है, मगर ई-रिक्शा के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसकी वजह से आज परिवहन का यह माध्यम शहर में ट्रैफिक जाम जैसी अराजक स्थिति  उत्पन्न कर रहा है। ई-रिक्शा के चालकों के लिए नियम बनाए बिना, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई किए बिना, ई-रिक्शा की संख्या सीमित किए बिना तथा साथ ही ई रिक्शा का रूट तय किए बिना शहर को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से निजात नहीं दिलाया जा सकता है।




Deoghar: Demand to determine route line for e-rickshaw


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم