GA4-314340326 पीएम किसान योजना में साइबर ठगों ने लगाई सेंध, तीन गिरफ्तार

पीएम किसान योजना में साइबर ठगों ने लगाई सेंध, तीन गिरफ्तार

 * देवघर पुलिस ने गैंग का किया खुलासा, पूछताछ जारी, तीन मोबाइल भी जब्त, सरकारी अफसर बनकर करते थे ठगी l

Deoghar: साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाने के चौपा जंगल में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन मोबाइल और एक सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम अंसारी (बरमतरा थाना सारवां), सरोज कुमार (कटवन थाना मोहनपुर) और कुन्दन कुमार (जितनाकनारी थाना सारवां ) शामिल हैं। डीआईजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला कि साइबरअपराधी फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर एवं गूगल पर फोनेपे कस्टमर केयर तथा पीएम किसान योजना के नाम पर अपने फर्जी मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर आमलोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते है। उक्त साइबर अपराधी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर अपने फर्जी मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर आमलोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते है। गिरफ्तार किये गये साइबर ठग तीन तरीके से ठगी करते थे. गूगल पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर लोगों को झांसे में लेते थे और ठगी करते थे। साथ ही फर्जी पेटीएम, फोन-पे  कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे। फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।



Cyber ​​thugs broke into PM Kisan Yojana, three arrested



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने