* अपराधियों ने सिंगपुर में दिया घटना को अंजाम
* 40 हजार रुपए नकद लूटने के बाद घर में लगा दी आग
* घर में सोई बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई
* सिंगपुर नर्सिंग होम में स्थिति गंभीर देखकर किया रिम्स रेफर
* रिम्स में इलाज के दौरान हो गई महिला की मौत
![]() |
आग से गंभीर रूप से झुलसी बुजुर्ग महिला। |
Silli (Ranchi) : सिल्ली-मुरी में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। चोरी-लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन एक भी अपराधी को दोनों थानों की पुलिस पकड़ नही पा रही है। ताजा घटना गुरुवार की रात को घटी है। चोरों ने मुरी ओपी क्षेत्र के सिंगपुर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी स्व. विक्रम महतो के आरटीसी स्कूल के पास स्तिथ घर पर धावा बोलकर लूटपाट की। अपराधियों ने पहले घर के दरवाजे को बंद कर दिया। जिस कमरे में स्व. महतो की पत्नी शारदा देवी (70 वर्ष) सोयी थीं, उस कमरे की एस्बेस्टस की छत को तोड़ दिया, उसके बाद अंदर घुस कर हथियार के बल पर नकद 40 हजार रुपए लूट लिए। जाते-जाते पेट्रोल डालकर घर में आग भी लगा दी। आग से महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजन रात में ही उसे पास के सिंगपुर नर्सिंग ले गए, वहां गंभीर स्तिथि को देखकर डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पहले भी उनके साथ ऐसी घटना घट चुकी है। इस वक्त भी मुरी पुलिस थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इस बार भी मुरी थाने को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बताते चले कि हाल ही में .यहां दिन-दहाड़े अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए, लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ नहीं सकी। पुलिस की सुस्ती से अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पिछले साल बड़ा मुरी स्थित यूनियन बैक ऑफ इंडिया की शाखा से तुलिन बंगलाटांड़ निवासी एक व्यक्ति बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा था। बैंक के सामने स्थित बड़ा मुरी चौक पर अपराधियों ने उससे रुपए लूट लिए। आजतक पुलिस अपराधियों को पकड़ना को दूर, उनका सुराग तक नहीं ढूंढ़ पाई।
Criminals are fearless in Silli-Muri, they looted houses by breaking their roofs
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.