![]() |
पंचायती राज निदेशक निशा उरांव को तस्वीर भेंट करते संघ के पदाधिकारी। |
Kanke (Ranchi) : राज्यस्तरीय पंचायत सहायक संघ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में रविवार को पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के आवास में पंचायती राज निदेशक निशा उरांव से मिला। संघ के किए गए कार्यों और मांगों को पूरा करने के लिए निशा उरांव के प्रति आभार जताया। साथ ही, उन्हें बुके, पौधा, तस्वीर, शॉल, माला, पेन, डायरी, भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर देकर सम्मानित किया। मौके पर निशा उरांव ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जहां भी जरूरत पड़ेगी, वे संघ की मदद करेंगी। निशा उरांव ने उन्हें बताया कि विभागीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का भी पंचायत सहायकों के प्रति बहुत सकारात्मक रुख है। आने वाले दिनों में आप लोग अच्छे से पंचायत में काम कीजिए, सरकार की योजनाओं पर काम कीजिए और जरूरतमंद लोगों के बीच सरकार की योजना का लाभ दिलाने का काम कीजिए आप लोग सरकार के बहुत महत्वपूर्ण पंचायत की कड़ी हैं। आप सभी लोग पंचायत को मजबूत कीजिए, ग्राम सभा को मजबूत कीजिए, पंचायत भवन समय से खुले समय से बंद हो ये सुनिश्चित करें। ग्रामीणों और पंचायत वासियों का काम आसानी से हो, लोगों को प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े, इधर-उधर न भटकें जिस मकसद से सरकार आप लोगों की मांग को पूरा की है। उस विश्वास पर खड़ा उतारिए, आप लोग अपने पंचायत में ईमानदारीपूर्वक काम कीजिए। आप लोगों का भविष्य उज्ज्वल है। मौके पर संघ के सचिव युगलकिशोर प्रसाद, कोषाअध्यक्ष बालगोविंद महतो, गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक, राजेश्वर बैठा, बलराम, राजेश,चंदन कुमार सिंह, सलमान अंसारी, हरेंद्र लोहार ,सोहन गोप, निखिल, मंटू, आनंद, मनोज, महेंद्र, बिनीता, निर्मला, सुषमा, शिल्पी, गीता, झानो, दीपिका, स्वेता, महुआ, सुनीता, बबीता, रीता, शीला, रुबीना, मनिता, रुही, नीरा, रूपा, नीलू समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
The officials of the association met the Panchayati Raj Director and expressed their gratitude
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.