GA4-314340326 Ranchi : राजस्व कैंप में 10 डिसिमल तक के लंबित मामलों का हुआ निष्पादन

Ranchi : राजस्व कैंप में 10 डिसिमल तक के लंबित मामलों का हुआ निष्पादन

 * कुल 2173 आवेदन में 591 स्वीकृत, 670 अस्वीकृत, 05 पर आपत्ति, 912 लंबित
* विभिन्न अंचलों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदकों को प्रदान किया गया शुद्धि पत्र

चान्हो में म्यूटेशन का पेपर देतीं अंचल अधिकारी।

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को फिर से रांची जिले के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर लगा। पिछले कुछ माह में चौथी बार ज़िले के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज़ से संबंधित शिविर लगाकर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को वरीय पदाधिकारियों द्वारा करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया। 

इन अंचलों में हुआ राजस्व शिविर का आयोजन

अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गांई, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी, नामकुम, कांके, रातू, ख़लारी, नगड़ी, ओरमांझी, राहे, शहर, सिल्ली एवं मांडर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 डिसिमल तक के 30 दिनों से अधिक आपत्ति रहित/सहित भूमि के लंबित दाखिल-खारिज वादों का भौतिक सत्यापन के पश्चात शुद्धि पत्र का वितरण अंचल के वरीय पदाधिकारी द्वारा किया गया।

सबसे ज्यादा नामकुम में आवेदन का निष्पादन

जिला के 19 अंचलों में आज आयोजित राजस्व शिविर में 2173 में से 591 शुद्धि पत्र का वितरण किया गया, 670 मामले अस्वीकृत किए गए, शेष लंबित हैं। सबसे ज्यादा नामकुम में 157 शुद्धि पत्र वितरित किए गए। अनगड़ा में 127 में से 54, अरगोड़ा में 8 में से 5, बड़गांई में 85 में से 2,  बेड़ो में 39 में से 26, बुढ़मू में 05 में से 3, चान्हो में 53 में से 25, हेहल में 85 में से 19, इटकी में 29 में से 7, कांके में 561 में 47, खलारी में 2 में से 2, मांडर में 66 में से 18, नगड़ी में 193 में से 81, ओरमांझी में 57 में से 24, रातू में 300 में से 82, शहर अंचल में 54 में से 18 और सिल्ली में 04 में से 02 मामले स्वीकृत किए गए।

अस्वीकृत आवेदनों की वरीय पदाधिकारी करेंगे समीक्षा

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत न करने का निर्देश पहले ही दिया गया है। उन्होंने सभी अंचल में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, जो कैंप में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं।

बिचौलिये दिखें तो स्थानीय थाना को सूचित करें : डीसी

एक बार फिर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखें, तो तुरंत स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें। उन्होंने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर इसकी जानकारी देने की बात कही।




Ranchi: Pending cases up to 10 decimals were disposed of in the revenue camp

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने