GA4-314340326
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर CUJ के स्टूडेंट्स-स्टाफ ने डोनेट किए 120 यूनिट ब्लड
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर CUJ के स्टूडेंट्स-स्टाफ ने डोनेट किए 120 यूनिट ब्लड
Novbhaskar0
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते CUJ के कुलसचिव केके राव।
Kanke (Ranchi): विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) में रक्तदान शिविर लगा। विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में लगे इस शिविर में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 120 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। CUJ के कुलसचिव केके राव ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही। प्रो. देव्रत सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की ।आयोजन को सफल बनाने में CUJ के हेल्थ इंचार्ज उज्ज्वल कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार ,यादवेंद्र कुमार यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विवि इकाई के कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश महतो, एंजल नाग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
On World Health Day, CUJ students and staff donated 120 units of blood
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.