 |
तपोवन मंदिर में पूजा के बाद जयकारा लगाते सीएम व कल्पना सोरेन। |
Ranchi : रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से साथ श्री राम-जानकी तपोवन मंदिर में विधि- विधान से पूजा-अर्चना की। सीेम ने प्रभु श्रीराम राज्य की उन्नति, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने राज्य के लोगों को रामनवमी महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भगवान श्रीराम आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, यही मंगलकामना है। सीएम ने कहा कि पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ हम रामनवमी महापर्व मना रहे हैं । यह भगवान श्री राम के प्रति हमारी असीम श्रद्धा एवं आस्था का परिचायक है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की पूजा- अर्चना करते हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है। इस अवसर पर श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत ओमप्रकाश शरण एवं सदस्य प्रणय कुमार, केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, श्रीराम-जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट तथा श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
 |
तपोवन मंदिर में राम-जानकी की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूजा करते सीएम हेमंत सोरेन। |
सबसे पहले सीएम आवास के हनुमान में की पूजा-अर्चना
 |
रामनवमी पर पत्नी संग सीएम आवास में महावीरी पताका लगाते सीएम हेमंत सोरेन। |
On Ram Navami, CM offered prayers at Tapovan temple and prayed for the progress of the state
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.