* माता सिद्धिदात्री का पूजन, कन्या पूजन और महावीरी ध्वज स्थापित, सैकड़ों ने ग्रहण किया भोग
* भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया, रामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की हुई पूर्णाहुति
![]() |
कन्या पूजन के बाद विधायक सरयू राय। |
Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में रविवार को उल्लास और भक्तिभाव से माता सिद्धिदात्री की पूजा की। साथ ही, प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी भी मनाई। विगत कई दिनों से चल रहे गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की भी रविवार को पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल महावीरी पताका भी लगाया गया। मां काली के समक्ष कुष्मांड (भतुआ) बलि दी गई। राय ने समस्त मानव के कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया और सभी कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसा। बाद में उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिया। पुजारी विनोद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह श्री गौरी-गणेश समेत देवी सिद्धिदात्री का पूजन कराया गया। यह नियमित पूजन था। इस पूजन के बाद आरती की गई। आरती के पश्चात हनुमान जी का झंडा पूजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पूजन के बाद फिर से हवन किया गया। हवन संपन्न होने के बाद मां काली की प्रतिमा के समक्ष कुष्मांड (भतुआ) बलि दी गई। इस बलि के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में महीवीरी झंडा गाड़ा गय़ा। फिर पूर्णाहुति कर आरती, पुष्पांजलि और भोग वितरण हुआ। भोग वितरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित लोगों में आशुतोष राय, शिवशंकर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, चंद्रशेखर राव, विवेक पांडेय, धर्मेंद्र प्रसाद, दीपू सिंह, राजन सिंह राजपूत, साकेत गौतम, हरेराम सिंह, निखार सबलोक, अशोक कुमार, असीम पाठक, श्याम सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, अर्जुन यादव, विजय सिंह, अभय सिंह, प्रकाश कोया, विनीत आदि शामिल थे।
On Chaitra Navami, MLA Saryu Rai performed rituals in Sri Lakshminarayana temple
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.