GA4-314340326 कुमैठा स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी : डीसी

कुमैठा स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी : डीसी

अफसरों को दिशा-निर्देश देते डीसी ‌विशाल सागर।

 Deoghar  डीसी विशाल सागर ने कुमैठा स्टेडियम में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने योजना अंतर्गत 20,18,69,400 रुपये की लागत से बन रहे अंतराष्ट्रीय स्तर का सिनथेटिक एथलेटिक ट्रैक (8 लेन) का जायजा लिया। जिसमें थ्रोइंग और जंपिंग से जुड़े सभी खेल खेले जा सकते है। साथ ही बीच में फुटबॉल ग्राउंड, इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड एवं 6 हजार लोगों के बैठने हेतु स्टेडियम में कवर्ड गैलरी के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने मेगा र्स्पोट्स कॉम्पलेक्स कुमैठा में वृहत स्तर पर प्लांटेशन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने 4,46,65,600 रुप की लागत से स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और फिटनेस सेंटर को दुरुस्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को तय समय अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  संतोष कुमार, भवन निर्माण निगम कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व अभियंता आदि उपस्थित थे।



International level facilities will be available for players in Kumaitha Sports Complex: DC




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم