GA4-314340326 पहली बार महिला साइबर ठग गिरफ्तार, ड्रीम इलेवन में पैसे इंवेस्ट के नाम पर करती थी ठगी

पहली बार महिला साइबर ठग गिरफ्तार, ड्रीम इलेवन में पैसे इंवेस्ट के नाम पर करती थी ठगी

* 2 मोबाइल और 13 सिम बरामद

Deoghar :  साइबर ठगी के मामले में देवघर पुलिस ने पहली बार महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं आरोपी बबली कुमारी मधुपुर के नवापतरो इलाके की रहने वाली है। उसकी उम्र करीब 19 साल के आसपास है। महिला के पास 2 मोबाइल, 13 सिम बरामद हुआ है। वहीं एक सिम के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज  है। पुलिस के मुताबिक, नवापतरो गांव के ईट-भट्ठे से महिला लोगों को फोन कर साइबर ठगी करती थी। महिला के साथ कुछ पुरुष साइबर ठग भी है, जिनकी पुलिस को तलाश है। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार महिला आरोपी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर ड्रीम इलेवन में पैसा इंवेस्ट करने का प्रलोभन देकर ठगी करती थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि नवा पतरो गांव में ईट भट्ठा के पास साइबर ठगों के जुटान की सूचना मिली थी,जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई तो उक्त महिला पकड़ी गई। पुलिस के मुताबिक, महिला चार तरीकों से ठगी करती थी। ड्रीम इलेवन में पैसे इंवेस्ट करने के अलावा पीएम किसान योजना के लाभुकों को फ र्जी किसान योजना का लिंक भेजकर झांसे में लेकर ठगी करती थी। फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करती थी। एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ता को सहायता के नाम पर कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर ठगी करती थी।

गोरेमारा जंगल से 7 साइबर ठग गिरफ्तार

उधर, साइबर थाने की पुलिस ने गोरेमारा के जंगल में छापेमारी कर सात पुरुष साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 9 मोबाइल और 14 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज दास (नया चितकाठ, रिखिया), ब्रह्मदेव मंडल (दुधवाचक, पालोजोरी), पंकज यादव उर्फ बमबम यादव (दहीजोर, मोहनपुर), संजय मंडल (राकुडीह, जसीडीह), छोटेलाल यादव (दहीजोर, मोहनपुर), अशोक यादव (चितरपोका, ढोड़वारी टोला, मोहनपुर) और मुश्ताक अंसारी (श्री डंगाल, चितरा) शामिल हैं।


For the first time a female cyber thug was arrested, she used to cheat people in the name of investing money in Dream 11


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने