GA4-314340326 CISF जवानों ने कोयला लेने गई वृद्धा को पीटा, चूरी प्रोजेक्ट में घंटों काम बंद कराया

CISF जवानों ने कोयला लेने गई वृद्धा को पीटा, चूरी प्रोजेक्ट में घंटों काम बंद कराया

विरोध कर रहे लोगों से बात करते मैनेजर शैलेश कुमार।
Dakra (Ranchi) :  CCL की चूरी परियोजना में CISF के जवानों ने सोमवार को बुजुर्ग सुकरी देवी से मारपीट की। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने चूरी परियोजना में घंटों काम बंद कराए रखा। जेएलकेएम के नेता दीपक कुमार महतो के साथ बंद कराने पहुंचे लोगों ने कहा कि जलावन के लिए कोयला चुनने आनेवाली गरीब महिलाओं के साथ CISF के जवान अक्सर मारपीट करते हैं। लोग घायल महिला के इलाज का खर्च देने की मांग पर अड़े थे। मैनेजर शैलेश कुमार ने विरोध कर रहे लोगों से बात की, लेकिन लोग पीओ से वार्ता करने की मांग पर अड़े हुए थे। बाद में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को पीओ के साथ बातचीत की जाएगी। इसके बाद परियोजना में काम चालू हो सका।



CISF jawans beat up an old woman who had gone to collect coal, stopped work at the Churi project for hours

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم