Kanke (Ranchi) : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को रविवार को कांके जनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सम्मानित किया गया। राधिका एंड एतवारी मेमोरियल ट्रस्ट अरसंडे, कांके की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया। ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी, रांची के डॉ. शंभु प्रसाद सिंह और ट्रस्टी डॉ. कुमारी आभा ने मंत्री श्रवण कुमार को ट्रस्ट का स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर ट्रस्ट के सचिव सत्येंद्र कुमार, त्रिनयन कुमार, डॉ. बीके राय, महेश सिंह, मनोज कुमार , किशोर महतो, हीरालाल चौधरी और रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। श्रवण कुमार को सम्मानित करते डॉ. शंभु प्रसाद सिंह व अन्य।
Bihar's Rural Development Minister Shravan Kumar honored in Kanke
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.