CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा- मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें
Angara (Ranchi) : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि दशम फॉल जैसे दुर्गम क्षेत्र की बीएलओ दीदियां भारत में कार्यरत सभी बीएलओ के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। इन्होंने ऐसे दुर्गम क्षेत्र की कठिनाइयों का सामना कर हर घर तक अपनी पहुंच बनाई और मतदान प्रतिशत भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि "जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे बीएलओ दीदी"। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक पहल की गई है, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों के बीएलओ को दिल्ली बुलाकर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। दशम फॉल की बीएलओ दीदियों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक ट्रेनर के रूप में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा, जिससे देश के अन्य बीएलओ भी इनकी कार्यशैली को जान और इनसे प्रेरित हो सकें। वे रविवार को दशम फॉल परिसर में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया।
चुनाव आयोग 500 लोगों की संस्था, पर...
मीडिया को उन्होंने बताया कि झारखंड की चुनावी प्रक्रिया से जुड़े हर स्तर के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर मिला। झारखंड में 1 लाख से भी अधिक चुनाव से जुड़े कर्मचारी निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के तीन मुख्य घटक होते हैं, पहला चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा, दूसरा मतदाता सूची और तीसरा मतदान एवं मतगणना। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा, जिसमें चुनाव के समय केवल 500 लोगों की संस्था वाला चुनाव आयोग डेपुटेशन पर अन्य लोगों को समाहित कर दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाता है और 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर एक जैसी प्रक्रिया में मतदान संपन्न कराता है। मतदान के साथ-साथ मतदाता सूची को बनाने के लिए सभी 10.5 लाख बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट आपस में सामंजस्य बनाकर काम करते हैं।
राष्ट्र सेवा के लिए प्रथम सीढ़ी है मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरे देश के मतदाताओं से अपील की कि राष्ट्र सेवा के लिए प्रथम सीढ़ी है मतदान। मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें। मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं कोई भी भारत का नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक का हो छूटना नहीं चाहिए और जब भी मतदान का समय आए अपने मत का दान अवश्य करें। इससे पूर्व बीएलओ से संवाद कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ ने बहुत मेहनत से काम किया है एवं बारीकी से मतदाता सूची के निर्माण का कार्य किया है। उनके द्वारा क्यू मैनेजमेंट में भी बेहतर योगदान दिया गया है जिससे मतदान की प्रक्रिया को गति प्रदान हो सकी । कार्यक्रम के समापन संबोधन में उपायुक्त रांची सह जिल निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बीएलओ के कार्यों को सराहा एवं मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देवदास दत्ता द्वारा किया गया। मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं दुर्गम क्षेत्र दशम जलप्रपात के बीएलओ उपस्थित थे।
BLO Didi of Dasham Fall will become trainer in Delhi: CEC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.