Deoghar : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच किश्त की राशि (69330000) डीसी विशाल सागर ने स्वीकृत कर दी है। वितीय वर्ष 2023-24 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किश्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवीपुर प्रखण्ड में 04, मारगोमुण्डा 02, मोहनपुर 08 एवं पालोजोरी 10 लाभुकों (कुल 24 लाभुकों को 1200000 रुपए नव भुगतान) एवं तृतीय किस्त हेतु देवीपुर प्रखण्ड में 20, करौं 15, मारगोमुण्डा 11, मोहनपुर 46 एवं पालोजोरी में 18 लाभुकों (कुल 110 लाभुकों को 11000000 रुपए नव भुगतान)। इसी प्रकार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चतुर्थ किश्त के लिए सारवां प्रखण्ड में 13 लाभुकों (कुल 13 लाभुकों को 260000 रुपए नव भुगतान) राशि विमुक्त की गई। योजना के वितीय वर्ष 2024-25 में देवघर जिला अंतर्गत प्रथम किश्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत 31 लाभुकों के बीच 930000, द्वितीय किश्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखण्ड में 230, देवीपुर प्रखंड में 141, करौं 57, मधुपुर 93, मारगोमुण्डा 62, मोहनपुर 50 एवं पालोजोरी प्रखण्ड में 112 (कुल 745 लाभुकों में से 37250000 रुपए नव भुगतान) को अबुआ आवास योजना हेतु राशि विमुक्त की गई। साथ ही तृतीय किश्त में नये एवं लंबित रहे लाभुकों को देवीपुर प्रखण्ड में 27, करौं 05, मधुपुर 38, मारगोमुण्डा 20, मोहनपुर 14 एवं पालोजोरी प्रखण्ड से 46 (कुल 150 लाभुकों के बीच 15000000 रुपए नव भुगतान) को अबुआ आवास योजना हेतु राशि विमुक्त की गई। शेष बचे लाभुकों को भी जल्द योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। ज्ञात हो कि अबुआ आवास योजना झारखण्ड की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब वर्ग के लोगों या जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है, उनको तीन कमरे के लिए 2 लाख रुपए की राशि किश्तवार तरीके से प्रदान की जाती है।विशाल सागर, उपायुक्त, देवघर
Abua Housing Scheme: Installment amount of Rs 6.93 crore distributed among the beneficiaries
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.