![]() |
रवि स्टील चौक पर धरने पर बैठे आजसू पार्टी के नेता समेत कई संगठनों के लोग। |
...तो क्या अपराधी-माफिया हैं, सत्ता पक्ष के वोटर : विधायक
आजसू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत समेत कई पार्टी नेता शुक्रवार को पंडरा पहुंचे और भूपल साव की हत्या के विरोध में पंडरा रवि स्टील चौक पर धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। साव के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक निर्मल महतो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है। मुख्यमंत्री आम जनता को विपक्ष का वोटर बता रहे हैं, तो क्या अपराधी-माफिया सत्ता पक्ष के वोटर हैं जो उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनिल टाइगर हत्याकांड को गलत दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हत्या के विरोध में रवि स्टील चौक जाम
Hemant Soren should improve law and order or resign from his post: Sudesh Mahato
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.