![]() |
| कागजात की जांच करते एसडीओ रवि कुमार। |
Deoghar : अवैध-बालू-गिट्टी की रोकथाम को लेकर एसडीओ रवि कुमार ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 16 ट्रैक्टर को जब्त किया है। किसी के पास चालान और बालू-गिट्टी ढुलाई का कागजात नहीं था। एसडीओ ने बताया कि विभिन्न बालू घाटों में जांच के क्रम में पाया गया कि इन सभी के पास बालू उठाव से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई वैध कागजात नही हैं। ऐसे में बिना चलान के बालू व गिट्टी की ढुलाई में संलिप्त उपरोक्त वाहन मालिको एवं संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं।
Deoghar: SDO launched a campaign to curb illegal sand and gravel

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.