संत अन्ना कॉन्वेंट में स्काउट एंड गाइड्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Mandar : मांडर मिशन स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट (Saint Anna Convent) में स्काउट एंड गाइड (Scout and Guide) का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। इसमें शामिल स्कूल के 157 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिनों तक बच्चों ने समूह में परेड करना तथा स्काउट एंड गाइड के नियम सीखे। साथ ही, समूह द्वारा टेंट निर्माण, सामूहिक भावना, कार्य विभाजन, दायित्व के प्रति जागरूकता, मनोवैज्ञानिक समाधान, विभिन्नता में एकता, विभिन्न राज्यों के पकवान, पहनावा, संस्कृति और अतिथियों का स्वागत करने जैसी व्यावहारिक बातों को भी सीखा। साथ ही इसे जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अलेक्सिया बेक ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड एकता, देशप्रेम तथा सेवाभाव को अग्रसर करता है। साथ ही, अनुशासन का पालन, देश तथा लोगों के प्रति समर्पण और सेवाभाव जगाने में स्काउट एंड गाइड्स का बहुत बड़ा योगदान। उन्होंने बच्चों में अनुशासन अध्ययन, साहस, लगन, राष्ट्रीय एकता बरकरार रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक हरिओम, दिल्ली से आए शिल्पा, सुभाष कुमार, गंगोत्री, स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव शांति कुमारी, स्कूल की मैनेजर सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, नीलिमा टोप्पो, राजेश एक्का आदि मौजूद थे।
Scouts and Guides promote unity, patriotism and service: Alexia Beck

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.