GA4-314340326 Girirdih : जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, गोल्ड-सिल्वर मेडल से नवाजे गए खिलाड़ी

Girirdih : जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, गोल्ड-सिल्वर मेडल से नवाजे गए खिलाड़ी

मेडल के साथ विजयी खिलाड़ी।
Giridih : गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (Giridih District Badminton Association) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया। तीसरे दिन खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। अंडर 35 में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी हिस्सा लिया और पार्टनर संजीव कुमार को हराकर मैच जीता। अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में काशवी किरण ने श्रेया कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अंडर 9 ब्वॉयज में आयांश आनंद ने विष्णु शयन को, अंडर 11 ब्वॉयज में को लकी केसरी ने विधिवत चौहान को हराया। अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में राशि कुमारी ने अनोखी केसरी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में देश गुप्ता ने निधि कुमारी को हराकर को गोल्ड मेडल जीता। आदर्श पांडे को हराकर रोशन यादव ने जीत हासिल की। सभी विनर और रनर को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, सुशील मोदी, कृष्ण बगड़िया, नवीन चौरसिया, नागेंद्र कुमार और मुकेश कुमार ने पुरस्कृत किया।

Girirdih: District level badminton tournament concluded, players awarded gold-silver medals


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने