Deoghar : दो दिनों से झारखंड के अलग-अलग इलाकों में घूम रही बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान (Actress Sara Ali Khan) रविवार को अचानक देवघर पहुंची और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। डीसी विशाल सागर की देखरेख में सारा अली खान बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) के गर्भगृह में पहुंची और कामना लिंग पर जलालभिषेक किया। मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और वैदिक पंडितों ने सारा अली खान को विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करवाई। सारा अली खान के साथ उनके परिवार की कुछ महिलाएं भी भी थी। बाबा पर जलार्पण करतीं सारा अली खान।
चेहरे पर मास्क लगाकर मंदिर पहुंचीं सारा अली
बाबा मंदिर में मास्क लगाकर पहुंचीं सारा अली खान को पहले, तो उनके फैंस पहचान नहीं पाए। लेकिन, पूजा-अर्चना के दौरान जैसे ही सारा अली खान ने चेहरे से मास्क हटाया फैंस उन्हें देखकर गदगद हो गए। पूजा-अर्चना के बाद से ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे। लेकिन, स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस कारण से फैंस को निराशा हाथ लगी। उल्लेखनीय है कि सारा अली खान एक दिन पूर्व खूंटी के एक ढाबे में लंच करती देखी गई थीं।
Bollywood News: Actress Sara Ali Khan reached Deoghar, worshiped Baba Baidnath
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.