GA4-314340326
राजाडेरा पहुंचा हाथियों का दल, गांव में फैली दहशत
राजाडेरा पहुंचा हाथियों का दल, गांव में फैली दहशत
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) अनगड़ा-मुरी मार्ग स्थित राजाडेरा गांव में शनिवार की शाम आठ बजे के करीब जंगली हाथियों का एक दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस दल में 6-7 हाथी है। दो दिनों से हाथियों का यह दल चमघटी व शुनुवाबेड़ा जंगल में डेरा जमाए है। हाथी का दल समाजसेवी सागीर अंसारी के घर तक पहुंच गया। इससे सागीर अंसारी के परिजन दहशत में हो गए। अनेक परिवार अपने अपने घरों में कैद हो गए है। सागीर अंसारी ने बताया कि राजाडेरा गांव में जंगली हाथी आने की सूचना कई बार वनविभाग को दी गई, लेकिन हाथियों को भगाने का कोई प्रयास नही किया गया। राजाडेरा रोड किनारे बसा हुआ गांव है। गांव में शाम में ही हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में है। सागीर अंसारी ने वनविभाग से इस क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने की मांग की है। ज्ञात हो कि दो हाथियों का एक दल सिकिदिरी पैन स्टोक के जंगल में भी तीन दिनों से डेरा डाले हुए है। हाल के समय में कई इलाके में आवाजाही बढ़ गई है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.