silli(ranchi) जमीन विवाद के कारण सिल्ली कॉलेज सिल्ली का चाहरदिवारी निर्माण कार्य पिछले छह माह से बंद पड़ा है। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतरगत 40 लाख रुपए की लागत से की जा रही है। निर्माण कार्य का शिलान्यास 27 दिसम्बर 20 23 को तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो द्वारा किया गया था। इधर निर्माण कार्य बंद होने के कारण विभाग की ओर से संवेदक की कार्य की राशि भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। इसके संबंध में संवेदक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कॉलेज के चारद्वारी निर्माण को लेकर जिस जमीन की नक्शा दी गई थी उसी जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था परंतु निर्माण कार्य शुरू करने के कुछ दिनों बाद गांव के एक व्यक्ति द्वारा जमीन पर अपना दावा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। जिससे लगभग एक हजार फीट चाहरदिवारी निर्माण कार्य अधुरा रह गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार महतो ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से इसकी लिखित शिकायत सिल्ली अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दी गई है। एक-दो दिनों में अंचल अधिकारी के रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य फिर प्रारंभ किया जाएगा। वहीं निर्माण कार्य पूरा होते ही काॅलेज के नवनिर्मित भवन पर पीजी की क्लास प्रारंभ हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.