18 दानपात्रों के चढ़ावे की राशि की हुई गिनती
Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 9,85,887 रुपए के अलावा नेपाली नगद 1,160, कनेडियन डॉलर 50 दान स्वरूप प्राप्त हुए। मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 16 जनवरी को मंदिर प्रांगण के सभी दानपत्रों को खोला गया था।
Baba Baidyanath Temple: 9 lakh 85 thousand rupees came out from 18 donation boxes

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.