![]() |
जीएम लैंड अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अंचल अधिकारी राजू कमल की उपस्थिति में ग्रामीणों ने सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो से जोन्हा में गैरमजरूआ(जंगल-झाड़ी) नेचर की अतिक्रमित भूखंड को मुक्त कराने की मांग की। विधायक ने इस मामले में तत्काल अधिकारियों को कारवाई करने को कहा। ग्रामीणों ने इससे संबंधित ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि जोन्हा के खाता संख्या-163 प्लाट संख्या-1004 रकबा-5.80 एकड़ भूखंड के आरएस खतियान में गैरमजरूआ मालिक व जमीन की नेचर जंगल-झाडी दर्ज है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान में उक्त भूखंड पर दो लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। उक्त् भूखंड पर अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पूर्व में इस भूखंड से कई टोलों के परिवार का मुख्य सड़क तक आवागमन था।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.