![]() |
| घटनास्थल पर पहुची पुलिस। |
Deoghar: शहर के बंधा मोहल्ले में बुधवार शाम को एक खाली पड़े प्लॉट की चहारदीवारी के बगल की जमीन में दफन वृद्ध महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मिट्टी से लाश का हाथ बाहर निकला हुआ था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। मोहल्ले के लोग नजदीक पहुंचे तो महिला का हाथ देख उनके होश उड़े गए। आनन-फानन में मोहल्लेवासियों ने रिखिया थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि जमीन में किसी की लाश दफन है। इसके बाद अंचलाधिकारी को बुलाया गया, ताकि मजिस्ट्रेट की देखरेख में जमीन की खुदाई कर लाश को निकाला गया। लाश पूरी तरह से सड़ चुका था, जिसे दुर्गंध आ रही थी। महिला बंधा मोहल्ले में किराए के मकान पर अपने पति के साथ रहती थी। उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। महिला के नाम-पता की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद से महिला का पति गायब है।
Deoghar: Dead body of an old woman found buried in the ground, police dug out the body, husband missing

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.