अवांछित कॉल, मैसेज व लिंक से बचें, अनजान फोन कॉल में बैंक अधिकारी, पुलिस या अन्य पैसे की मांग करे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें
Giridih (Jharkhand): पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर शनिवार को ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी आबिद खान, विशिष्ट अतिथियों में साइबर इंस्पेक्टर पुनीत कुमार गौतम व नगर थाने के सब इंस्पेक्टर ऐनुल हक खान आदि ने बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नाटक के जरिए साइबर ठगी से बचने के उपायों को प्रस्तुत किया। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बच्चों को बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अन्य स्कूलों में भी होना चाहिए, ताकि साइबर अपराध के खिलाफ लोग पूरी तरह से जागरूक हो सकें। साइबर अपराध से बचने के लिए उन्होंने लोगों से अवांछित कॉल, मैसेज और लिंक से बचने की अपील की। कहा कि यदि किसी भी संदिग्ध फोन कॉल में बैंक अधिकारी, पुलिस या अन्य कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्हें मिला पुरस्कार
इस दौरान साइबर अपराध विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जूनियर ग्रुप में टोपाज हाउस ने प्रथम, एमराल्ड ने द्वितीय और सफायर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर ग्रुप में टोपाज हाउस ने प्रथम, गारनेट ने द्वितीय और एमराल्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन अविनाश कौर ने की वही इस मौके पर समसुद्दीन अहमद, इवेंट कॉर्डिनेटर मो. सहरयार, धीरज जायसवाल, सीता ओझा, वंदना सिन्हा, मो. सैफुद्दीन, कुशुम सिन्हा, तनुजा भारती, मेहर खान, दिव्या आनंद, ज्योति छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें
Children were made aware of cyber campaign by running a campaign in school in Giridih
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.