GA4-314340326 पॉलिटेक्निक कॉलेज में गणित पर हुआ समारोह

पॉलिटेक्निक कॉलेज में गणित पर हुआ समारोह


silli(ranchi) सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर सभागार में पिछले 16 सितंबर से चल रहे गणित दिवस का समापन समारोह आयोजित किया गया।  गणितीय  निवास रामानुजन जन्म तिथि के शुभ अवसर पर गणितीय दिवस का  आयोजन किया गया था। समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के निदेशक  विष्णु व्रत चट्टोपाध्याय, प्राचार्य समीर शर्मा एवं कॉलेज  शिक्षक एवं शिक्षिकाएं द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का संचालन उज्जवल घोष तथा आण्विक कोले ने किया ।  एक सप्ताह से चल रहे गणित सप्ताह में विभिन्न तरीकों के प्रदर्शन किया। तथा सभी  सफल प्रतियोगिताओं को मोमेंटो तथा मेडल से सम्मानित किया गया । इस मौके पर राजेश गुड़िया, दीपक कुमार महतो,शेखर चौधरी, सन्नी कुमार, सुदीप नंदी, उत्पल कुमार पॉल, अजय कुमार, अखिलेश कुमार,सोमनाथ नाग, देवाशीश राय, बप्पा दैत्यों सैन, प्रदीप आदि का सहारणीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने