GA4-314340326 विधिक जागरूकता शिविर में लाभुकों के बीच तीन करोड़ की परिसंपति बांटी

विधिक जागरूकता शिविर में लाभुकों के बीच तीन करोड़ की परिसंपति बांटी

Angara (Ranchi)  डीएलएसए(डिस्टीक्ट लीगल सर्विस ओथेरिटी) के द्वारा रविवार को अनगड़ा प्रखंड सभागार में विधिक जागरूकता सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वंचित समाज को विधिक सहायता उपलब्ध कराने व सरकारी मदद की जानकारी दी गई। तीन करोड़ रूपये से अधिक की परिसंपति का वितरण किया गया। न्यायिक अधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, प्रमुख दीपा उरांव व अंचल अधिकारी राजू कमल ने उदघाटन किया। संचालन प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से डेढ़ करोड़ के 45 बैंक लिंकेज, मनरेगा से आम बागवानी, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग से प्रसूती लाभ योजना, सावित्ती बाई फुले योजना के लाभुकों के बीच कार्ड व चेक सहित अन्य विभाग की परिसंपति का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरविन्द कुमार, मनरेगा बीपीओ अवनीन्द्र कुमार, जीता बान्डो, सीडीपीओ अर्चना एक्का, अघनू पाहन, राजू राम, मालती कुमारी, प्रदीप बड़ाईक आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने