angara(ranchi)गेतलसूद डैम का जलस्तर मंगलवार को 34.30 फीट पहुंचने के बाद दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रेडियल गेट नंबर चार को खोलकर पानी बहाया जा रहा है। गेट नंबर चार को तीन इंच खोला गया है। जलस्तर में वृद्धि होने से इसे और भी खोला जा सकता है। डैम में पानी का आवक अचानक बढ़ गया है। इससे पूर्व शनिवार से ही स्लूइस गेट खोलकर गाद और पानी को बहाया जा रहा था। परन्तु जलस्तर नियंत्रण में नहीं आया। इधर डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद विभाग के सहायक अभियंता जान बोदरा, शिशुपाल, कनीय अभियंता प्रभात कुमार डैम पहुंचकर डैम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद फाटक खोलने का निर्णय लिया।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.