![]() |
गीत संगीत के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन |
मेगा फूड पार्क नही खोलने पर रैयतों को किया जाएगा जमीन वापस
उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि जल्द से जल्द सरकार ने पिछले 16 सालों से बंद मेगा फूड पार्क को चालू नही किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जनता जागरूक व एकजुट रहेगी तो हर हाल में मेगा फूड पार्क को चालू कराया जाएगा। ऐसा नही होने पर मेगा फूड पार्क के लिए अधिग्रहित भूखंड को उसके रैयतों को वापस किया जाएगा। उमेश ने बताया कि इस मामले को लेकर वे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिले है। मंत्री संजय सेठ ने बताया कि इस मामले में विभागीय मंत्री चिराग पासवान से बात कर मेगा फूड पार्क को चालू कराया जाएगा। संदीप उरांव ने बताया कि मेगा फूड पार्क के बंद होने से जमीन देनेवाले परिवार पलायन कर गया। इन्होंने रोजगार के लिए जमीन दिया था लेकिन वह नही मिला। पूरा क्षेत्र आदिवासी बहुल है। इस अवसर पर मंच के प्रवक्ता संजय सिंह, अजय कुमार भोगता, राजन प्रसाद सिंह, बंधन मुण्डा, बाबुलाल बड़ाईक, डा. सावन कुमार बेदिया, कलेश्वर महतो, कपिल बड़ाईक, सुखदेव महतो, अनिल बड़ाईक आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.