![]() |
पानी मे उफला कच्चा माल |
प्रबंधन ने एग्जिट गेट खोलकर मजदूरों को निकाला बाहर
![]() |
पानी में डूबा मजदूर |
अचानक से हुए जलजमाव के कारण निचले तल्ला में काम रहे करीब पचास मजदूरों में भगदड़ मच गया। बाद में प्रबंधन ने सभी मजदूरों को एक्जिट गेट खोलकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। फैक्टरी के निदेशक प्रतीक शंकर दयाल, निदेशक अजय अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, राहुल चौधरी आदि निचले तल्ला का निरीक्षण किया व हुए नुकसान का जाएजा लिया।
काफी नुकसान हुआ, आंकलन किया जा रहा: निदेशक
![]() |
बर्बाद हुआ मशीन को दिखाते मजदूर |
निदेशक प्रतीक शंकर दयाल ने बताया कि बादल फटने के कारण अचानक से काफी प्रवाह से पानी निचले तल्ला में घुस गया। संभलने का मौका ही नही मिला। जलजमाव से पाउचिंग मशीन, कटिंग मशीन सहित अन्य मशीन, इलेक्ट्रीकल पैनल, काफी मात्रा में तैयार व कच्चा सामग्री पुरी तरह से बर्बाद हो गया। इस फैक्टरी में विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न के रेपर, कप, सूखा राशन के रेपर तैयार किया जाता है। प्रतीक शंकर ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.