 |
अधूरे योजना का विरोध करते |
angara(ranchi) नल जल योजना के तहत चतरा-राहे मार्ग में चतरा स्कूल मोड़ के पास नौ माह पहले बोरिंग किया गया, लेकिन उसमें आज तक टंकी व मोटर नही लगाया गया। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। आसपास के गांवों में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। कई लोगों के प्रयास से पेयजल संकट को दूर करने के लिए चतरा स्कूल के आसपास के मुहल्लों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। कई बार टंकी व मोटर लगातार पेयजल आपूर्ति शुरू करने की विभाग से मांग की गई, लेकिन कुछ नही हुआ।
जनजाति सुरक्षा मंच के रांची जिला सहसंयोजक उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि शुद्ध पेयजल को लेकर देश में केंद्र सरकार करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन झारखंड में अभी भी जनता को शुद्ध पेयजल नही मिल रहा है। योजना की राशि की बंदरबांट कर योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है। इस मामले को लेकर जल्द ही विभागीय सचिव से मिलेंगे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.