![]() |
टूटा आलमीरा |
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बच्चों को कमरे में सुला कर वो एवं उनकी पत्नी छत पर सो रहे थे इसी दरम्यान रात 3 बजे की लगभग उनकी 5 साल की बेटी छत पर आकर उन्हें जगाया और गर्मी लगने की बात कही। तभी वो एवं उनकी पत्नी निचे कमरे में आए तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है एवं सारा सामान बिखरा पड़ा है। कुछ सामान बिस्तर पर और कुछ जमीन पर पड़ा मिला। वहीं जेवर के बक्से में रखे जेवर, नगद रुपए व महंगे कपड़े व एटीएम कार्ड चोर ले भागे थे। सुचना पाकर रविवार की सुबह सिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घटना का जायजा लिया। वहीं भुग्तभोगी ने सिल्ली थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.