silli(ranchi) राजकीय मध्य विद्यालय बड़ा मुरी में झारखंड जनकल्याण संस्था रांची द्वारा संचालित ग्रामीण कंप्यूटर साक्षरता योजना के तहत डीसीए डीपी और टेली कोर्स की सत्रांत परीक्षा संपन्न। परीक्षा में अधिकृत केंद्र बीके मल्टीमीडिया एंड कंप्यूटर्स कांशीडीह के छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया।
![]() |
भीम कोइरी |
इस मौके पर संस्थान के निदेशक भीम कोइरी ने बताया कि वर्तमान के इस दौर में एक टैली एक्सपर्ट आसानी से अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है। इस क्षेत्र में सुनहरे करियर के कई अवसर है, बशर्ते आपने इसमें महारत हासिल की हो। यदि आप टैली में एक बिगिनर है तो भी आप विभिन्न टैली कंप्यूटर कोर्सेज का ज्ञान प्राप्त कर अपने करियर को नया आयाम दे सकते है। वही डीसीए एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते है या अपने नजदीकी किसी भी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से भी सीख सकते है।
यह कोर्स प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए सबसे बढ़िया कोर्स है।आजकल हर बच्चा चाहता है कि मैं पढ़-लिखकर अच्छा काम करूं और आज की दुनिया में कंप्यूटर के जरिए ही हम अच्छा पैसा कमा सकते है। इस कोर्स में बच्चे को कंप्यूटर की लगभग सभी बेसिक जानकारी दी जाती है। शुक्रवार को हुए इस परीक्षा में अधिकृत केंद्र बीके मल्टीमीडिया एंड कंप्यूटर्स कांशीडीह के कुल 60 छात्र-छात्राएं हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.