तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के किसी भी पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित नही हो रहा है। पंचायत भवन अधिकतर बंद रहते है। जिससे ग्रामीणों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अन्य जगहों तथा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्रज्ञा केंद्र पंचायत भवन में संचालित ना होकर बाजारों में या प्रज्ञा केंद्र संचालक के घरों में चल रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ शब्दों में कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में प्रज्ञा केंद्र स्थापित करें। सभी गांवों में प्रज्ञा केंद्र संचालित करें। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इस सोच के साथ प्रज्ञा केंद्रों को पूर्णरूपेण कार्यरत करें, ताकि आम जनता को जन्म, मृत्यु, जाति, आय प्रमाण पत्र, नया आधार कार्ड बनाना व आधार कार्ड में भूल सुधार आदि कार्य उनके निकटतम प्रज्ञा केंद्र में ही ससमय उपलब्ध कराया जा सके। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिल्ली रेणु बाला बताती है प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में हमेशा से निर्देश दिया जा चुका है किसी भी हाल में प्रज्ञा केंद्र पंचायत भवन में ही संचालित होगा।इसके बावजूद जिन पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित नही हो रहा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परेशानी: पंचायतों की जगह घरों में हो रहा प्रज्ञा केन्द्रों का संचालन
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.