sonahatu(ranchi) प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के बारेंदा पंचायत के जिन्तुडीह गांव के एयरटेल-जिओ टावर के समीप सिल्ली-रांगामाटी सड़क पर बीती रात करीब 2 बजे एक मिल्क पिकअ वैन JH 02 BM 3470 अनियंत्रित होकर पलट गया। मिल्क पिकअप वैन में करीब 200 लीटर दूध का पैकेट लदा हुआ था, मिल्क पिकअप वैन का चालक सुरक्षित है। मिल्क पिकअप वैन के चालक विनीत कुमार का कहना है कि वह प्रतिदिन चौका से दूध लेकर हजारीबाग जाता है बीती रात चौका से दूध लेकर जा रहा था इसी क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे करीब 100 लीटर दूध का पैकेट का नुकसान हुआ है घटना की सूचना मिलते ही सोनाहातू पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहारे मिल्क पिकअप वैन को उठाया गया। घटनास्थल पर एएसआई राकेश कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे।
मिल्क वैन पलटा, चालक सुरक्षित
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
sonahatu news

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.